चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- बहमानी साम्राज्य का अन्तिम सम्राट कौन था ? Ans. कलीम उल्लाह शाह एशिया पेसिफिक एकॉनोमिक कॉर्पोरेशन की स्थापना कब की गई ? Ans. 1989 ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ? Ans. 16 सितम्बर सबसे पहला अत्याधिक प्रयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र कौन सा था ? Ans. मोसैक (जो कि 1993 में रिलिज़किया गया था) जीवन बीमा को राष्ट्रीय कब किया गया ? Ans. 1956 इलेक्ट्रोनस की खोज किसने की थी? जे.जे. थोम्सन महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट किस नाम से जाने जाते हैं? Ans. सहयाद्रीस ताजमहल किसने बनाया था ? Ans. उस्ताद ईसा ? एस. टी. डी. (STD )की फुल फोर्म क्या है ? Ans. सब्स्क्राईबर ट्रंक डायलिंग युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है? Ans. 12 (बारह) जनवरी मैरी कॉम का सम्बंध किस खेल से है? Ans. बोक्सिंग भारत का सबसे पहला आधार विलेज़ कौन सा है? Ans. तेम्बली किताब “मिडनाइट चिल्ड्रन” के लेखक कौन हैं ? Ans. सलमान रुश्दी लोगरिथ्म टेबल की खोज किसने की थी ? Ans. जॉन नैपलर थोमस कप किस खेल से सम्बंधित है ? Ans. बैड्मिंटन जी. ए. ए. आर. की फुल फोर्म क्या है ? Ans. जनरल एंटी एवॉइडेंस रूल्स प्रसिद्ध किताब “वी द पीपल” के लेखक कौन हैं ? Ans. नानी पल्खीवाला किस वर्ष किरण बेदी को उनकी सरकारी सर्विस के लिए मघसयय पुरसकार दिया गया था ? Ans. 1994 समान्य ज्ञान विशेष -आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे कुछ ऐसे प्रश्न अब सरकारी विभागों में जल्द ही होगीं भर्तियां-तो चलो करें तैयारी आने वाली एसएससी की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें