सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है उपयोगी

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील कौनसी है? – टिटिकाका

दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी? – प्रतिमा पुरी   हार्ट ऑफ इण्डिया’ पुस्तक किसने लिखी है? – मार्क टुली

शब्द संक्षेप U.G.C. का पूर्ण रूप क्य है? – यूनिवर्सिटी ग्राण्ट कमीशन

भारत के कोरोमण्डल तट पर सर्वाधिक वर्षा किस माह होती है? – अक्टूबर-नवम्बर में

प्रतिवर्ष ‘उपभोक्त दिवस’ कब मनाया जाता है? – 15 मार्च

चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है? – चक्षु

राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है? – 12 नवम्बर

सबसे कम क्षेत्र वाला भारत का पड़ोसी देश कौनसा है? – भूटान

टाइगर वुड का सम्बन्ध किस खेल से है? – गोल्फ

विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का क्या नाम है? – धर्मपाल

आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब हुआ? – 1896 में

वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व कौनसा है? – जलवाष्प

अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था? – मुहम्मद हसन

हैदराबाद का जुडवाँ नगर कौनसा है? – सिकन्दराबाद

भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है

करें कुछ ऐसा -प्रतियोगी परीक्षा में जल्द ही मिलेगी सफलता

SSC जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए-प्रेक्टिस सेट

आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

 

Related News