कुछ ऐसे प्रश्न जो कंपीटिटिव एग्जाम के लिए होगें उपयोगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य- विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

जिस समय अवध को ब्रिटिश शासन में शामिल किया गया उस समय वहां का नवाब कौन था? उत्तर -वाजिद अली शाह,

स्वामी दयानंद सरस्वती को बचपन में किस नाम से जाना जाता था? उत्तर-मूलशंकर,

स्वामी दयानंद सरस्वती के गुरु कौन थे? उत्तर-स्वामी विरजानंद,

आर्य समाज का उद्देश्य क्या था? उत्तर-वैदिक धर्म को पुन: शुद्ध रुप से स्थापित करने का प्रयास, 

 

सत्यार्थ प्रकाश की रचना दयानंद सरस्वती ने कब की थी? उत्तर-1883 ई., 

दयानंद सरस्वती के विचारों का संकलन कहां मिलता है? उत्तर-सत्यार्थ प्रकाश ( इसकी रचना हिंदी में की थी),

किस आंदोलन के द्वारा उन लोगों को पुन: हिंदु धर्म में शामिल होने का मौका मिला जो किसी कारण से दूसरे धर्म स्वीकार कर चुक थे? उत्तर-शुद्धि आंदोलन, 

भारत भारतवासियों के लिए है ये नारा सबसे पहले किसने दिया था? उत्तर-दयानंद सरस्वती,

किसने आर्य समाज को भारतीय अशांति का जनक कहा था? उत्तर-वेलेन्टाइन शिरोल, 

सबसे पहले रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब औरकहां हुई? उत्तर-1896 ई. में कलकत्ता के समीप वराह नगर में,

वराह नगर के बाद रामकृष्ण मिशन की स्थापना कहां हुई? उत्तर-बेलूर, कलकत्ता,

रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की? उत्तर-स्वामी विवेकानंद, 

विवेकानंद ने कहां आयोजित की गई धर्म संसद में पाश्चात्य जगत को भारतीय संस्कृति व दर्शन से अवगत कराया था? उत्तर-सन् 1893 ई. में शिकागो में (अमेरिका),

थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब और कहां हुई? उत्तर-1875 ई. में न्यूयॉर्क में,

थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की? उत्तर-मैडम ब्लावत्सकी और कर्नल अल्काट, 

भारत में थियोसोफिकल सोसायटी का मुख्यालय कहां स्थापित किया गया? उत्तर-मद्रास (चेन्नई) के अडयार, 

भारत में थियोसोफिकल सोसायटी को व्यापक रुप से फैलाने का श्रेय किसे जाता है? उत्तर-ऐनी बेसेंट, 

आयरलैंड की तरफ ऐनी बेसेंट ने किस लीग की स्थापना भारत में की? उत्तर-1916 ई. में होमरूल लीग की, 

ऐनी बेसेन्ट ने बनारस में 1898 ई. में किस कॉलेज की स्थापना की? उत्तर-सेंट्रल हिन्दू कॉलेज, 

यंग बंगाल आंदोलन के समय रहा है? उत्तर-1828 ई.,

भारत में यंग बंगाल आंदोलन शुरू करने का श्रेय किसे जाता है? उत्तर-हेनरी विवियन डेरोजियो, 

एंग्लो-इंडियन डेरोजियो का पेशा क्या था? उत्तर-कलकत्ता में हिंदू कॉलेज के अध्यापक ,

किसे आधुनिक भारत का प्रथम राष्ट्रकवि माना जाता है? उत्तर-हेनरी विवियन डेरोजियो,

श्रीनगर की स्थापना किस शासक ने की थी? उत्तर -अशोक,

'बिना ताज का बादशाह' किसे कहा जाता है? उत्तर -सुरेन्द्रनाथ बनर्जी,

जैन मत के पहले तीर्थंकर कौन थे? उत्तर -ऋषभदेव,

रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड - भर्ती के लिए 8 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि

सामान्य ज्ञान विशेष से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

बैंक, SSC, रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगें ऐसे प्रश्न

 

Related News