अब सरकारी विभागों में जल्द ही होगीं भर्तियां-तो चलो करें तैयारी

2017 में आने कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान से जुड़े ये ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होंगे सहायक, वैसे आपने देखा ही होगा की कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न पूछे जाते है.

तत्वों की आवर्त्त सारणी (दीर्घ) में कितने समूह हैं? उत्तर – 18

तत्वों की आवर्त्त सारणी (दीर्घ) में कितन आवर्त्त है? उत्तर – 7

परमाणु क्रमांक की खोज किसने की थी? उत्तर – मोसले ने

भारतीय संविधान में सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग की उन्नति और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए विशेष प्रावधान किस धारा के अंतर्गत है? उत्तर – धारा 15

संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकार किस अध्याय में और किन अनुच्छेदों में उल्लिखित किए गए हैं? उत्तर – तृतीय अध्याय, अनुच्छेद 12 से 32 तक

मौलिक अधिकारों में संशोधन सम्बन्धी प्रभम विवाद सर्वोच्च न्यायालय में गया, वह कौन था और किस ई. में गया? उत्तर – शंकरी प्रसाद केस, 1951 ई. में

अस्पृश्यता (छूआछूत) का अंत संविधान अपने तृतीय अध्याय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत करता है? उत्तर – अनुच्छेद 17

किस अधिकार को मौलिक अधिकारों की मूलण श्रेणी से निकाल दिया गया है? उत्तर – सम्पत्ति का अधिकार

भारतीय संसद को मूल अधिकारों से सम्बद्ध अनुच्छेदों में संसोधन द्वारा स्थापित किया गया है? उत्तर – 24वाँ संशोधन

भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को संशोधित करने का अधिकार किसको है? उत्तर – संसद को

आने वाली एसएससी की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें

आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान विशेष

जानिए 27 अप्रैल के इतिहास की वो बातें

2017 की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान विशेष

 

Related News