मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान विशेष -आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- मध्‍यप्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्‍यक्ष कौन थे? A. पं. कुंजीलाल दुबे B. तेजलाल टेंभरे C. गुलशेर अहमद D. श्रीनिवास तिवारी Answer-A नर्मदा नदी का उद्रगम स्‍थल है? A. सतपुडा B. विन्‍ध्‍यांचल C. अमरकंटक D. मालवा Answer-C मध्‍यप्रदेश में बैंक नोट प्रेस कहॉं पर स्थित है? A. देवास B. होशंगाबाद C. नेपानगर D. खंडवा. Answer-A मध्‍यप्रदेश की सबसे लम्‍बी नदी कौन सी है? A. सोन B. नर्मदा C. केन D. बेतवा. Answer-B म.प्र. का सबसे ऊँचा चचाई जल प्रपात किस नदी पर है? A. नर्मदा B. ताप्ती C. बीहर D. सोन. Answer-C मध्‍यप्रदेश की गंगा किस नदी को कहा जाता है? A. नर्मदा B. सोन C. बेतवा D. केन Answer-A महलों की नगरी किसे कहा जाता है? A. ग्‍वालियर B. धार C. उज्‍जैन D. माण्‍डू Answer-D मध्‍यप्रदेश का सर्वाधिक महिला साक्षर जिला है? A. जबलपुर B. अलीराजपुर C. इन्‍दौर D. भोपाल Answer-D ‘ठिठुरता हुआ गणतंत्र’ रचना किस रचनाकार की है? A. शरद जोशी B. हरिशंकर परसाई C. शंकर वाम D. भवभूति. Answer-B यदि आप भी जल्द एक सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो करें कुछ ऐसा ---- सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है उपयोगी 2017 की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान