SSC जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य- विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. निम्न में से किस को छोड़ कर सभी सामान्य रूप से मूत्र में पाय जाते है? A. ग्लूकोज B. सोडियम आयनों C. यूरिक एसिड D. यूरिया ans -A फोटोग्राफी में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है? A. फास्फोरस नाइट्रेट B. सिल्वर नाइट्रेट C. सोडियम नाइट्रेट D. सोडियम क्लोराइड ans -B हाथियों में, कौन-सा दांत बड़े दांत की रूप में विकसित होता है? A. निचले जबड़े के कृन्तक B. ऊपरी जबड़े के रदनक C. ऊपरी जबड़े के कृन्तक D. निचले जबड़े के दाढ़ ans -C माचिस की तिल्ली का अग्रभाग किस तत्व का बना होता है? A. फास्फोरस पेंटाऑक्साइड B. व्हाइट फास्फोरस C. लाल फास्फोरस D. फास्फोरस पेंटाक्लोराइड ans -C सोडियम बाइकार्बोनेट के वाणिज्यिक नाम है- A. वॉशिंग सोडा B. बेकिंग सोडा C. ब्लीचिंग पाउडर D. सोडा पाउडर ans -B मानव शरीर के किस अंग में वृद्धि हार्मोन का उत्पादन होता है? A. अधिवृक्क (Adrenal) B. अग्न्याशय (Pancreas) C. पिट्यूटरी (Pitutary) D. थायराइड (Thyroid) ans -C विकासवादी दृष्टिकोण से निम्न में से कौन अधिक उन्नत है? A. मगरमच्छ B. डॉल्फिन C. शार्क D. कछुआ ans -B निम्नलिखित खनिज में से कौन मांसपेशियों के संकुचन के लिए आवश्यक है? A. कैल्शियम B. लौह C. सोडियम D. जिंक ans-A सिरका के प्रमुख घटक कौन से जिनका आहार के लिए उपयोग किया जाता है ? A. एसिटिक एसिड B. एस्कॉर्बिक एसिड C. बेन्ज़िक एसिड D. निकोटिनिक एसिड ans A निम्न में से कौन सा हाइपोथेलेमस से संदेश प्राप्त करता है और अन्य अंत: स्रावी ग्रंथियों के साथ संपर्क करता है ? A. पिट्यूटरी B. थायराइड C. अग्न्याशय D. थाइमस ans -A अर्थव्यवस्था और भूगोल और राजव्यवस्था से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है बैंक, एसएससी की परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता