आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े पशु-पक्षीयों से जुड़े बहुत से सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते है. मैरी कॉम का सम्बंध किस खेल से है? Ans. बोक्सिंग भारत का सबसे पहला आधार विलेज़ कौन सा है? Ans. तेम्बली किताब “मिडनाइट चिल्ड्रन” के लेखक कौन हैं ? Ans. सलमान रुश्दी लोगरिथ्म टेबल की खोज किसने की थी ? Ans. जॉन नैपलर थोमस कप किस खेल से सम्बंधित है ? Ans. बैड्मिंटन जी. ए. ए. आर. की फुल फोर्म क्या है ? Ans. जनरल एंटी एवॉइडेंस रूल्स प्रसिद्ध किताब “वी द पीपल” के लेखक कौन हैं ? Ans. नानी पल्खीवाला किस वर्ष किरण बेदी को उनकी सरकारी सर्विस के लिए मघसयय पुरसकार दिया गया था ? Ans. 1994 अरूणाचल प्रदेश की राजधानी का क्या नाम है ? Ans. इटानगर दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ? Ans. मैंडरीन जम्मू किस नदी के किनारे पर स्थित है ? Ans. तावी आई. सी. ए. ओ. की फुल फोर्म क्या है ? Ans. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ओर्गेनाईजेशन नॉवल “चाइनामैन” किस के द्वारा लिखा गया है ? Ans. शेहान करूआतिल्का । भारत का सबसे बडा गैलेंटरी अवार्ड कौन सा है ? Ans. परम वीर चक्र किताब “मदर” किस लेखक द्वारा लिखी गई है ? Ans. मैक्सिम गॉर्की एच. टी. टी. पी. की फुल फोर्म क्या है ? Ans. हाइपर टेक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकोल पोधों की स्ट्डी को क्या कहा जाता है ? Ans. डेंड्रोलोजी ब्लू वहेल कितनी आवाज़ पैदा करती है ? Ans. 188 डेसीबल कौन सा मिनरल प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ? Ans. जिप्सम कार्बन के ठोस रूप को किस नाम से जाना जाता है ? Ans. ड्राई आइस दुनिया में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है? Ans. ब्राज़ील सीनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए होगा इंटरव्यू मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड में आई वैकेंसी