कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया

भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की सबसे छोटी-स्टेपिज कान की संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया

किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12 एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12 रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA   टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत

सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन      ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन

चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K

कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है

बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें

Related News