आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समस्त उम्मीदवारों के लिए सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो अक्सर पूँछी जाती है.वैसे भी अपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुडी बहुत सी बातें पूछ ली जाती है. तो आइए अब हम भी कुछ ऐसी बातों को जानते है-

अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष  विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया? – 1 जनवरी, 1955 को  राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? – भारतीय रिजर्व बैंक की  भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं? – अनुच्छेद 280 

स्टॉक एक्सचेंज में जो व्यक्ति शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्या कहलाते हैं? – तेजड़िया  अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है? – हार्ड करेंसी  मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता है? – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा  भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्थानों की शिखर संस्थान कौन-सी हैं? – नाबार्ड  पूंजी निर्माण के तीन चरण कौन-से हैं? – बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश  कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी? – 1990 में 

1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई? – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है? – विश्व बैंक  बैंक दर किस नीति से संबंधित है? – मौद्रिक नीति से  क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? – क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड  सार्क संस्कृति मंत्रियों की तीसरी मीटिंग कहां आयोजित की गई? – नई दिल्ली  केंद्र सरकार द्वारा किस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में घोषित किया गया है? – 25 सितंबर  मेक इन इंडिया अभियान भारत को क्या बनाने के लिए शुरू किया गया है? – विनिर्माण हब  जी-20 शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया जाएगा? – ब्रिस्बेन  भारतीय रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए कौन-सा पैनल नियुक्त किया गया है? – विवेक देबरॉय पैनल  सरस्वती सम्मान 2013 किसे दिया गया है? – गोविंद मिश्र  संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया गया? – न्यूयॉर्क  मिदोरी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? – जैव विविधता 

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते हैं तो अवश्य पढ़ें -

 

Related News