आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइए हम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया-कुली कुतुबशाह अकबर का मकबरा किसने बनवाया - जहांगीर पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव किस अधिवेशन में दिया गया - कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कांग्रेस नरम व गरम दल में कब विभाजित हुई - 1907 आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की - सुभाष चंद्र बोस वीमेन्स इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की - लेडी सदाशिव अय्यर किस एक्ट को काला कानून कहा है - रौलेक्ट एक्ट मुगल काल में कृषक कितने वर्गो में विभाजित थे - तीन शिवाजी ने कौनसे कर लगाए थे - चौथ व सरदेशमुखी पालखेड़ा का युद्ध किसके मध्य हुआ. पेशवा बाजीराव प्रथम व निजामुलमुल्क के मध्य किस संधी के बाद पेशवा के हाथ में सारे अधिकार सुरक्षित हो गए.- संगोला की संधि दिल्ली पर हमला करने वाला प्रथम पेशवा कौन था.- बाजीराव प्रथम रंगीला बादशाह किस शासक को कहा गया है - मुहम्मद शाह फ्रांस के राष्ट्रपति कौन हैं.- फ्रांस्वा ओलांद विश्व रक्तादान दिवस कब मनाया जाता है. - 15 जून विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. - 3 मई पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है. - 22 मई विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. - 5 मई राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है. - 12 जनवरी चलों करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बढ़ रहे कम्पटीशन में फाइट करना और जीतना होगा आपको