प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 8 से 12 जनवरी के मध्य होने वाला है। 8 से 10 जनवरी तक सम्मेलन और फिर 11-12 जनवरी को समिट का आयोजन भी किया जा रहा है। इसे एक उत्सव की तरह पूरा शहर मना रहा है। 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस को मप्र सरकार एक बड़े आयोजन के रुप में मनाते हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजना करने जा रही है, इसमें 80 देशों के NRI ने आने की स्वीकृति अभी तक दे दी हैं। खबरों का कहना है कि उक्त आयोजन को लेकर NRI व इन्वेस्टर्स की खासी रुचि दिख रही है और तकरीबन 50 हजार करोड़ से अधिक के वास्तविक निवेश को लेकर मप्र तैयार हैं। उक्त आयोजन से यह तय कहा जा रहा है प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों के युवाओं को 50 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध होने वाले हैं। इसमें फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ईवी, आईटी, ईएसटीएम, फार्मा, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल जैसे प्रमुख उद्योगों की मप्र को लेकर रुचियां बढ़ चुकी है। अंबानी, अडानी सहित 100 उद्योगपति होंगे शामिल: आयोजन में अंबानी, अडानी समेत 100 उद्योगपति शामिल होने वाले है। अभी तक 65 से अधिक उद्योगपतियों ने सहमति भी प्रदान की जा चुकी है। इस बार समिट के लिए कुमार मंगलम बिड़ला, प्रणव अडानी, नोएल एन टाटा,नादिरा गोदरेज, संजीव बजाज सहित कई बड़े उद्योग घरानों की सहमति भी दी जा चुकी है। समिट के बीच अलग-अलग सेक्टरों के प्रेंजेटेशन होने जा रहे है। जिसके साथ साथ अलग-अलग सेक्टर की पॉलिसी में हुए बदलाव औद्योगिक इलाकों के लैंड बैंक की जानकारी भी दी जाने वाली है। 6 साल पहले हुई समिट में इंदौर में दस से अधिक आईटी कंपनियों को प्रदेश सरकार ने इंदौर के दो आईटी पार्क में जमीन दी थी। समिट में इंदौर के 50 से अधिक स्टार्टअप और आईटी कंपनियों को न्यौता दिया गया है। प्रदेश में सबसे अधिक स्टार्टअप इंदौर में संचालित होने लगे है। जिसका आंकड़ा दो हजार से ज्यादा है। इंदौर में 2 वर्षों में 30 से ज्यादा स्टार्टअप को डेढ़ हजार करोड़ की फंडिंग भी मिल चुकी है। 30 किलोवाट की दो लाइनों से निर्बाध विद्युत सप्लाई: मुख्य आयोजन स्थल पर 30 किलोवाट की 2 लाइनोें से निर्बाध विद्युत सप्लाई की जाने वाली है। सम्मेलन में आने वाले मेहमानों व शहर में सड़क पर कहीं भी अंधेरा या कम प्रकाश नजर ना आए इसके लिए मप्र पश्चिम इलाके विद्युत वितरण कंपनी ने 25 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरु कर दिया है। सम्मेलन मेें दो हजार से अधिक मेहमान आने वाले है। जिसमे भाग लेने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी इंदौर आएंगे। ऐसे में व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर तरीके से आकार देने का प्रयास भी किया जा रहा है। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने कहा है आयोजन के लिए 5 दिन तक मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री सहित लगभग 10 इंजीनियर व 50 कर्मचारी तैनात रहने वाले है। तकरीबन 25 स्थानों पर नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। कुछ जगह पर लगे हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता में बढ़ोत्तरी भी की जाने वाली है। आयोजन स्थल पर 33 केवी की दो लाइनों से सप्लाई निर्बाध रहने वाली है। करीब 30 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के व्यापक मेंटेनेंस कर कवर्ड किया जा रहा है। 'कठिन समय में PM मोदी के साथ मेरा समर्थन', हीरा बा की तबीयत पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट 'मेरे घर पकेगा आधा किलो चिकन', इतनी सी बात पर 4 दोस्तों में छिड़ गई खूनी जंग और फिर... नींद के कारण मरीज देखने से किया इंकार, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल