संभल: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या एवं संभल में मंदिरों को तोड़ने के ऐतिहासिक घटनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यह काम बाबर के एक कमांडर ने किया था। उन्होंने वर्तमान में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तुलना इन घटनाओं से करते हुए कहा कि इन सबका DNA एक जैसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हिन्दू पहले से एकजुट होते, तो विदेशी आक्रांताओं को सफलता नहीं मिलती। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी आक्रांताओं की विचारधारा और जीन वाले लोग आज समाज को जातियों में बांट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों ने दुनिया के कई देशों में संपत्तियां खरीद रखी हैं तथा संकट के समय वहीं भाग जाएंगे। इस दौरान उन्होंने समाज से एकता बनाए रखने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने यह बयान अयोध्या के श्री राम कथा पार्क में आयोजित ’43वें रामायण मेले’ के उद्घाटन अवसर पर दिया। इस समारोह में वह बुधवार, 4 दिसंबर 2024 को सम्मिलित हुए। उन्होंने कई धार्मिक मुद्दों पर चर्चा की और प्रभु श्री राम के जीवन और उनके आदर्शों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “प्रभु श्री राम ने पूरे समाज को जोड़ने का कार्य किया था। अगर हम समाज को जोड़ने को प्राथमिकता देते तथा सामाजिक विद्वेष की नीतियों को विफल करते, तो भारत कभी गुलाम नहीं होता। हमारे तीर्थ स्थान अपवित्र नहीं होते।” सीएम ने यह बात अपने भाषण के 33वें से 37वें मिनट के बीच कही। सीएम ने आगे कहा, “चंद मुट्ठीभर आक्रांता भारत को पददलित करने का दुस्साहस नहीं कर पाते, क्योंकि भारत के वीर योद्धा उन्हें हरा देते। किन्तु समाज की एकता में बाधा डालने वाले लोग सफल हो गए। ऐसे ही लोगों की सोच और जींस वाले आज समाज को जातियों में बांटकर सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।” बांग्लादेश के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो कृत्य बाबर के एक सिपहसालार ने अयोध्या और संभल में किए थे, वही प्रकृति और DNA आज बांग्लादेश में हो रही घटनाओं में नजर आता है। इन घटनाओं को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।” सीएम ने चेतावनी दी कि बांग्लादेश की घटनाएं भारत के लिए भी सबक हैं। उन्होंने कहा, “अगर बांग्लादेश में हो रहे कृत्यों को हल्के में लिया गया, तो यहां भी समाज को बांटने वाले तत्व उनके लिए मंच तैयार कर रहे हैं। ये तत्व समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने में जुटे हैं।” इसके अतिरिक्त, सीएम ने ऐसे लोगों पर निशाना साधा, जिन्होंने समाज को तोड़ने की साजिश रची है। उन्होंने कहा, “कुछ लोग आपको बांटकर कटवाने की तैयारी में हैं। इनमें से कई ने विदेशों में संपत्ति खरीदी हुई है। जब यहां संकट आएगा, तो ये लोग भाग जाएंगे, मगर आम लोग पीड़ित होते रहेंगे।” सीएम योगी आदित्यनाथ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'आप चाहते हैं कि मजदूर भूखे मरें?', SC ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार महाराष्ट्र में शपथ से पहले निमंत्रण पत्र पर भी सस्पेंस, असमंजस में लोग PM मोदी-सनातन को गाली दे रहा था टीरू मियाँ, रोकने पर कर दिया हमला