बैंक या रेलवे की कर रहे है तैयारी तो इन प्रश्नों को न भूलें

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

रंगीन धुप के चश्मे में होता है – फेरस ऑक्साइड

बिजली के बल्ब के टूटने पर आवाज आती है क्यों – बल्ब के रिक्त स्थान में हवा तेजी से जाती है

ट्रांजिस्टर का आंतरिक एंटीना किस धातु का होता है – फेरोक्रोम

सूखा बर्फ योगिक  है  – ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड का

लाल रंग को खतरे का सूचक क्यों बनाया जाता है  – तरंगदैर्ध्य अधिक के कारन अपवर्तनांक काम होता है

प्रकाश तीव्रता मापने की इकाई – कैंडेला

मिटटी के बर्तन में रखा पानी जल्दी ठंडा होता है क्यों – बर्तन के बारीक  सुराखों से पानी बहार निकलकर वाष्प बनता है

ग्रहों की गति के नियमों का निर्धारण किया – जॉन केपलर

वायुमंडल की सतह जिससे रेडियो तरंगे परावर्तित होकर पृथ्वी पर आती है – आयनोस्फियर

कंप्यूटर की चिप्स बानी होती है –  सिलिकॉन की

उत्परिवर्तन सिद्धांत के जन्मदाता कौन थे – ह्यूगो ड़ी ब्रीज

पेट्रोल की गाड़ी चन्द्रमा पर नहीं चल सकती क्यों – वायुमंडल नहीं है

सूर्य और तारों में ऊर्जा का स्रोत है – नाभिकीय संलयन

दूर दृष्टि में प्रयोग होने वाला लेंस – उत्तल लेंस

DNA , RNA  हैं – कार्बनिक अम्ल

बच्चों में क्वाशियॉर्कर बीमारी किसकी कमी से होती है  – प्रोटीन

यदि घूमती हुई बैले डांसर हाथ फैला ले तो उसकी गति – धीमी हो जाएगी

जानिए देश के सबसे आमिर शहरों के बारें में...

इन प्रश्नों से करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

एक नजर सामान्य-ज्ञान पर

Related News