16 करोड़ के घोटाले में फंसी 'पैडमैन' की प्रोड्यूसर

बॉलीवुड की हिट फिल्म 'पैडमैन' की प्रोड्यूसर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध विंग ने प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 176 पेज की चार्जशीट दायर की है. पैडमैन की प्रोड्यूसर प्रेरणा पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वाशु भगनानी ने प्रेरणा और क्रि अर्ज एंटरटेनमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जानकारी के अनुसार, इस मामले में पहले प्रेरणा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. जानते हैं आगे का मामला. 

इस बारे में प्रेरणा का कहना है कि क्रि अर्ज एंटरटेनमेंट की गतिविधियों से उनका कोई लेना देना नहीं है. वहीं मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कहा है कि KriArj Entertainments के आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरोड़ा का नाम कंपनी के संस्थापकों के तौर पर दिखाया जाता है. ऐसे में वह ये नहीं कह सकती कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. यानि उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया है कि उन पर झूठा आरोप है. 

हालाँकि जांचकर्ताओं ने मामले में दो दर्जन से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. बता दें वाशु भगनानी ने प्रेरणा पर आरोप लगाया था की फिल्म 'फन्ने खान' में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें सही क्रेडिट नहीं दिया गया जो एग्रीमेंट के खिलाफ है. इतना ही नहीं, वाशु भगनानी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ महीनों पहले तक प्रेरणा अरोड़ा की गिनती एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर में होती थी. उन्होंने रूस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. अब देखते हैं आगे क्या नतीजा निकलता है इस बात का. 

 

सनी देओल नहीं देते अपने बेटे को गाड़ी, मेट्रो से करते हैं ट्रेवल

जल्द ही एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

टाइगर श्रॉफ के नए एल्बम ने मचाया कोहराम, मिले 8 मिलियन व्यूज

Related News