अध्यक्ष आशीष कश्यप ने मेक मायट्रिप का छोड़ा साथ

महाराष्ट्र : मेक मायट्रिप के अध्यक्ष और आईबीबो के संस्थापक आशीष कश्यप ने मेक मायट्रिप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इन्होने इसी साल यह पदभार संभाला था. हलाकि कश्यप सितंबर के अंत तक पोर्टल से जुड़े रहेंगे.

वही मेक मायट्रिप ने कश्यप के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. आपको बता दे कश्यप ने दोनों कंपनियों के साथ अलग-अलग समझौता किया था, जिसमे उनका दूसरा समझौता 30 सितंबर, 2019 तक रहेगा. हालांकि मेक मायट्रिप ने आशीष कश्यप के इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया है. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि एकीकरण और अलग वर्किंग कल्चर उनके इस्तीफे के संभावित कारण बताए जा रहे हैं.

वहीं आशीष ने अपने इस्तीफे देने की बात पर कहा कि इस साल मेकमायट्रिप के साथ आईबीबो का विलय गर्वित क्षणों में से एक है और मैं उनकी निरंतर सफलता देखने के लिए उत्सुक हूं.  

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों से भिड़े समर्थक

उद्योग मंत्री अनंत गीते का खुलासा अरुण जेटली बेहद चिंतित

nesle से mila bhart का हाथ

नव नियुक्त रक्षा मंत्री सीतारमण ने लिया पहला निर्णय

Related News