तेहरान: ईरान के दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार पाया गया है। जिसकी घोषणा राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को की कि है, यहां 53 अरब बैरल का कच्चा तेल होने की आंशका बताई जा रही है। इससे ईरान को कच्चे तेल के भंडार में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि होने की प्रतिज्ञा है। जो की तेल भंडार की क्षमता में इजाफा कर सकती है| सरकारी टीवी पर अपने संबोधन राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान प्रांत में पाया है। यह 2,400 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। इसका क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर की दूरी में 80 मीटर गहराई तक फैले हुए हैं। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा, 'यह सरकार की ओर से ईरान के लोगों को एक छोटा-सा तोहफा है।' इस खोज के बाद ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता में 34 प्रतिशत का इजाफा होगा। अब ईरान के कच्चे तेल की भंडार कि क्षमता 155.6 अरब बैरल होने का अंदाजा है। वैश्विक शक्तियों के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी समझौते पर पहुंचने में व्यर्थ होने के बाद अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते ईरान का ऊर्जा उद्योग बुरी तरह से प्रभास हुआ है। तेजस एक्सप्रेस ने पहले महीने में ही की 70 लाख रुपये की कमाई खुशखबरी ! काफी सस्ता हो सकता है पेट्रोल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम RBI के डिप्टी गवर्नर की पद के लिए पात्रा का नाम आगे, 3 अर्थशास्त्री और IAS अफसर भी रेस में शामिल