भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। आप सभी को बता दें कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद देश के कोने-कोने में लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने के लिए यज्ञ किए गए, हालाँकि फिर भी स्वर कोकिला जिंदगी की जंग जीत न सकीं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वह इस दुनिया में नहीं है। आपको बता दें कि वह पिछले काफी समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। जी दरअसल उनकी कोविड हुआ था। हालांकि, कोविड से वह ठीक हो गई थीं, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बीते शनिवार की सुबह उनकी हालत फिर से बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और अब आज स्वर कोकिला के निधन से पूरा देश गमगीन है। आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर का निधन 8:12 पर आज सुबह हुआ और उनके निधन की खबर आते ही सब जगह गम का माहौल है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुःख जताया है। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'An artist born but once in centuries, Lata-didi was an exceptional human being, full of warmth, as I found whenever I met her। The divine voice has gone quiet forever but her melodies will remain immortal, echoing in eternity। My condolences to her family and admirers everywhere।' इसी के साथ बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'Deeply saddened by the news of @mangeshkarlata Ji’s passing away। She leaves behind a huge legacy of songs which will be treasured for generations to come।May her soul rest in peace। Condolences to the family। #NightingaleofIndia #LataMangeshkar' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो शेयर की है जो आप देख सकते हैं। इस तरह कई लोग दुःख में डूबे हुए हैं और ट्वीट और पोस्ट कर दुःख जता रहे हैं। ' दुखद: नहीं रही स्वर कोकिला, बड़ा ही संघर्ष से भरा हुआ था उनका शुरूआती जीवन लता मंगेशकर के निधन से PM मोदी को लगा बड़ा झटका, ट्वीट कर लिखी ये बात लता मंगेशकर से मिलने पहुंची आशा भोसले, बहार आकर बताया कैसी है तबियत