ऐसे बचा सकते है अपने स्मार्टफोन की बैटरी को गर्म होने से

लगातार स्मार्टफोन में बैटरी को लेकर समस्या देखी जा रही है जिसमे सबसे ज्यादा इसके गर्म होने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नए स्मार्टफोन या नयी बैटरियों में भी गर्म होने की समस्या देखी जा सकती है.  बैटरी में होने वाली यह समस्या हमारे द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले चार्जर या  गलत बैटरी निर्माण के कारण भी हो सकती है. हम आपको बता रहे है ऐसे कुछ टिप्स जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन में बैटरी के गर्म होने की समस्या से निजात पा सकते है. 

1. फोन को चार्ज करनें के दौरान कवर को निकाल दें. 

2. फोन को ज्यादा हॉट या ऐसी जगह पर ना रखे जहा का तापमान सामान्य तापमान से ज्यादा हो. 

3. कभी भी फोन को चार्ज करते समय बात ना करे.

4. फोन को लौ चार्जिंग होने से बचाये. 

5. बैटरी के एक बार फुल चार्ज होने पर तुरंत चार्जर से हटा दे. 

6. ध्यान रखे कि आप अपने फोन में सिर्फ उसी कंपनी का चार्जर और बैटरी इस्तेमाल करे, जिस कंपनी का हैंडसेट है.

Galaxy Note 7 में आग लगने का यह था कारण

Idea दे रही है 1GB के रिचार्ज पर 15GB 4G डाटा

5000 रुपए से ज्यादा की छूट के साथ मिल रहे है यह स्मार्टफोन

NOKIA के नए टेबलेट में दिए जायेगे यह फीचर्स

 

Related News