अर्थव्यवस्था और भूगोल और राजव्यवस्था से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

सन् 1985 में गठित चक्रवर्ती समिति का सम्बन्ध किससे है?  -भारतीय मौद्रिक प्रणाली 

एक रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है?  -वित्त सचिव 

वर्ष 2001 से 2012 की अवधि में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था?  -द्वितीय

किस अधिनियम के तहत किसी बैंक में सावधि जमा का नगद भुगतान नही हो सकता, यदि वह 20 हज़ार रूपये या इससे अधिक हो? 

भूगोल से जुड़े -

भारत का सर्वाधिक लम्बा टिहरी बाँध किस राज्य में स्थित है?  -उत्तराखण्ड

अमरावती नदी किस नदी की सहायक नदी है?  -कावेरी नदी

सेलीबीस द्वीप किस देश में स्थित है? -इंडोनेशिया

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?  -छत्तीसगढ़

इराक किस महाद्वीप में स्थित है?  -एशिया

भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े - संसद की लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते है?  -22

लोकसभा और विधानसभा के चुनावो में कौनसी मतदान पद्धति अपनाई जाती है?  -फर्स्ट पास्ट द पोस्ट पद्धति

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओ में, जिसमे गैर सरकारी तथा गैर अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित है अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है? -अनुच्छेद-15 (5)

किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य को पुनर्परिभाषित किया गया? -18वाँ संविधान संशोधन

संसद की प्राक्कलन समिति में सदस्यों की संख्या कितनी होती है?  -30

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न

पिछली एसएससी परीक्षाओं में पूछ गए थे कुछ ऐसे प्रश्न

जीवन की बगिया का फूल है नारी-महिला दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Related News