नवरात्रो में माँ दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है.हमारे शास्त्रो में माँ दुर्गा के नौ रुपों के बारे में बताया गया है.तथा इनकी पूजा के विशेष फल भी बताए गए हैं.अगर आप भी माँ दुर्गा की विशेष कृपा पाना चाहते है तो हम आपको कुछ सरल उपाय बता रहे है. 1-नवरात्री के नौ दिन माँ दुर्गा के नवार्ण मंत्र जाप करना चाहिए. 2-अगर संभव तो नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. 3-माँ दुर्गा की पूजा में तुलसी और दूर्वा चढ़ाना निषेध माना गया है.इसलिए माँ की पूजा में इनका प्रयोग ना करे. 4-माँ की पूजा करते वक़्त हमेशा लाल वस्त्र पहन कर माँ की पूजा करे. 5-अपने घर के मंदिर को सजा कर फूलो से माँ की पूजा करे. 6-देवी माँ के नाम से नौ दिनों तक घर में अखंड ज्योति की स्थापना करे. 7-देवी माँ की पूजा में हमेशा लाल रंग आसान का ही प्रयोग करे,और पूजा के बाद इस आसान को लपेट कर रख दे. 8-माँ की पूजा में दूध और शहद का इस्तेमाल करे. 9-पूजा के आखिरी दिन कन्या पूजन कर के व्रत की समाप्ति करे.क्योंकि बिना कन्या पूजन के माँ दुर्गा की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है. ये चीजे बन सकती है सफलता में रूकावट का कारन ये चीजे ला सकती है पति पत्नी के बीच तनाव कभी ना इस्तेमाल करे दूसरे की इन चीजो को