आईफोन 7 के रेड वेरिएंट की कीमत

एप्पल कम्पनी जल्द ही आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का रेड कलर में भारत में पेश करने जा रही है. उम्मीद है कि इस बिक्री भी अब जल्द ही होगी. सूत्रों की माने तो इस स्मार्टफोन की बिक्री से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा एड्स के रोकथाम और रिसर्च से जुड़ी RED संगठन को दिया जाएगा.

इस फ़ोन के बारे में बात करे-

यह आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का नया लाल रंग वाला लिमिटेड एडिशन वेरिएंट सिर्फ 128 जी.बी व 256 जी.बी स्टोरेज अॉप्शन में ही उपलब्ध है. इसकी कीमत की बात कर तो आईफोन 7 के रेड लिमिटेड एडिशन 128 जी.बी वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 70,000 रुपए है तो वही इसका 256 जी.बी वाला लिमिटेड एडिशन वेरिएंट 80,000 रुपए रखी गई है. ऐसे में अगर आईफोन 7 प्लस की बात करे तो इसका 128 जी.बी वाला वेरिएंट 82,000 रुपए में मिलेगा,

जबकि 256 जी.बी वाला वेरिएंट 92,000 रुपए उपलब्ध होगा. अब देखने वाली बात यह है कि इन लाल रंग आईफोन से लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी.

आमेजन.इन पर मिलेगा अब मोटोरोल G5

स्मार्टफोन की समस्याओ से ऐसे बचे

smartphone technology में एक ओर ब्लास्ट दो स्क्रीन स्मार्टफोन !

 

 

Related News