प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात, कांग्रेस पर साधे निशाने

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भारत सरकार काम कर रही। मुद्रा योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को राशि दी गई है।  छोटे उद्योगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही।

पीएम मोदी ने कहा, ठेलों वालों की सहायता के लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाइ गई है. ग्रामीणों को रोजगार मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ को 25000 करोड़ से ज्यादा राशि भारत सरकार ने दिए हैं। आज 75 लाख हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। 

कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी   पीएम ने कहा कि विकास के बीच पंजा दीवार बनकर खड़ा है। यह पंजा आपसे आपका हक छीन रहा है। गंगा जी की झूठी कसम खाने का कार्य कांग्रेस ही कर सकती है। गंगाजी को साक्षी मानकर इन्होंने घोषणापत्र जारी किया जिसमें कहा था कि शराबबंदी की जाएगी। 5 साल होने को है और कांग्रेस हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर रही है। कांग्रेस की सरकार एक ATM की तरह है।

पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुशासन का मॉडल बन चुका है। आज छत्तीसगढ़ में चारों तरफ, हर कोने से हर जुबान से एक ही आवाज उठ रही है ‘बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो’ । साथ ही कहा की कांग्रेस जितनी चाल चल ले, छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने की बात से मोदी पीछे नहीं हटेगा।

मोदी गरीब का बेटा है, गरीब का दुख दर्द समझता है। कांग्रेस सरकार से दोगुना पैसा गांव की सड़कों को जोड़ने के लिए हमने दिए है। गांवों में जब सड़क पहुंचेगी, रोजगर पहुंचेगा, विकास पहुंचेगा, कांग्रेस सरकार के मुकाबले नेशनल हाइवे पर, रेलवे पर कई गुना ज्यादा खर्च कर रही है। 

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी का मिलेट्स की टोकरी भेंट कर किया स्वागत

हादसे का शिकार हुई PM मोदी की सभा के लिए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस, 2 की मौत

'सीएम भूपेश बघेल के आशीर्वाद से हुई सरकारी ख़ज़ाने की लूट..', छत्तीसगढ़ शराब घोटाले पर ED की रिपोर्ट, भाजपा हमलावर

Related News