प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नेत्र हीन टीम से की मुलाकात

नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेत्रहीन टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्यों से मुलाकात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देकर प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्हें भविष्य में इससे भी बेहतर करे, शुभकामनाएं दी.

बता दे की भारतीय नेत्र हीन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम को 9 विकट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. बता दे कि पाकिस्तान ने भारत के सामने 20 ओवरों में 197 रन का लक्ष्य बनाया, इस लक्ष्य को भारत ने सिर्फ एक विकट खोकर पूरा कर लिया था.

भारतीय क्रिकेट टीम से मिलने पंहुचे प्रधानमंत्री मोदी जी ने टीम के ध्यान केन्द्रित करने की कला और विशेष कौशल दिखाने की प्रशंसा की और कहा कि उनका परफॉरमेंस दिव्यांगों सहित करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल है. टीम के खिलाड़ी सदस्यों ने प्रधानमंत्री को अपने ऑटोग्राफ का एक बैट, गेंद और प्रधानमंत्री का नाम लिखित एक जर्सी दी, यही नहीं प्रधानमंत्री ने भी टीम को अपना ऑटोग्राफ का एक बैट व गेंद तोहफे में दिया.

ये भी पढ़े 

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद बोले स्पिन सलाहकार श्रीधरन श्रीराम

स्टेशन पर चाय की दुकान लगाने वाला निकला धोनी का दोस्त

युवराज ने मनाया हेजल का 30 वा बर्थडे

 

Related News