पटना: पीएम नरेंद्र मोदी मुजफ्फपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुँच गए हैं। वह वहां पर जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। वहीं बिहार में चुनावी रैली को लेकर राहुल गांधी वाल्मिकीनगर पहुंच चुके हैं। जी दरअसल राहुल यहां सभा को संबोधित करने वाले हैं। अब बात करें पीएम की तो उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'बिहार के हर जिले में खासियत है। मुज़फ्फरपुर हो, वैशाली हो, सीतामढ़ी हो, ये पूरा क्षेत्र बिहार के अहम व्यापारिक केंद्र भी है और बिहार में तीर्थाटन का, हैरिटेज टूरिज्म का भी महत्वपूर्ण सेंटर है। ऐसे में यहां के शहरों के सुंदरीकरण पर और सामान्य सुविधाओं का निर्माण NDA सरकार की प्रतिबद्धता है।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'यहां मुज़फ्फरपुर में नया LPG प्लांट लगा है। इसके अलावा पटना और पूर्णिया में भी LPG प्लांट्स का विस्तार किया गया है। सिर्फ LPG ही नहीं इस पाइपलाइन से बिहार के अनेक जिलों में, अनेक शहरों में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाई जा रही है। वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं। जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं।' आगे उन्होंने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज कहा और बोले, 'जो जंगलराज की परंपरा से आए हैं, उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी।' इसके अलावा उन्होंने दरभंगा की रैली में कहा कि, 'एनडीए मतलब बीजेपी, जदयू, वीआईपी और हम। आप लोग एनडीए को वोट दें। माना जा रहा है कि पीएम ने चिराग को लेकर ये बयान दिया है। चिराग पासवान लगातार खुद को एनडीए का हिस्सा बता रहे हैं। पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी महासेतु के साथ क्या हुआ, ये तो आप भलीभांति जानते हैं। नीतीश कुमार मेरे मित्र हैं और वे अगली बार भी सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए को वोट देकर जिताएं।' दिल्ली में 1 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, मनीष सिसोदिया ने किया नया एलान सोनू सूद ने बिहार के लोगों को दी सलाह- 'वोट के लिए बटन उँगली से नहीं दिमाग़ से लगाना' टास्क के दौरान भिड़े जैस्मिन और राहुल, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे फैंस