नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे. मन की बात में वे बहुत महत्वपूर्ण बातें कह सकते हैं. 31वें मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रिपल तलाक को लेकर महत्वपूर्ण बयान दे सकते है. गौरतलब है कि कल विज्ञान भवन में बसव जयंती पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक पर राजनीति नहीं होना चाहिए. मुस्लिम समाज से महिलाऐं ट्रिपल तलाक के खिलाफ सामने आ रही हैं. समाज में से ही ऐसे लोग निकल कर सामने आते हैं जो कि विभिन्न परंपराओं को तोड़ते हैं. वहीँ 30वीं मन की बात में PM मोदी ने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की थी. PM मोदी ने कहा था कि यदि आपके आसपास कोई डिप्रेशन में है तो हमें उसका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इस परेशनी के कारण यदि व्यक्ति अकेले में खाना खाता है. परिवार में सभी के साथ नहीं बैठ पाता है. ऐसे व्यक्ति को संभाला जा सकता है. मित्रों द्वारा उससे चर्चा की जा सकती है. गरीबों के लिए मुहैया दवाइयां डस्टबिन के हवाले पूर्व मंत्रियों ने स्वीकारा लालू परिवार को उपहार में दी थी कीमती ज़मीन दो दिन के दौरे पर दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे योगी शादी के निमंत्रण कार्ड में छापे मोदी मिशन के नारे