नई दिल्ली: संसद में राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह जारी है. इस सत्याग्रह में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार झूठ बोल बोलकर जनता का ध्यान भटका रही है. प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी इतने बड़े संस्थानों से पढ़े हैं, आप उनको पप्पू बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि, अब आपको पता चल रहा है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है, उसके साथ तो जनता चल रही है. तो ये घबरा गए हैं कि राहुल गांधी ने संसद में ऐसे सवाल किए, जिसका सरकार के पास कोई उत्तर नहीं है. प्रियंका वाड्रा ने कहा कि मेरा भाई (राहुल) पिता के जनाजे के पीछे चलता-चलता यहां तक पहुंचा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए प्रियंका ने कहा कि हमारे देश का प्रधानमंत्री कायर है. वह अपने सत्ता के पीछे छिपा हुआ है और बेहद अहंकारी है. अब आप मुझपर मुकदमा दर्ज करो और जेल भेजो. मगर, सच्चाई नहीं बदलेगी. अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है और देगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि, मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को खून से सींचा है. हमने अपमान सहा, लेकिन चुप रहे, क्योंकि हम नफरत की विचारधारा के साथ नहीं चलते. मगर अब हम और नहीं सहेंगे. मायावती को बड़ा झटका देने की तैयारी में सपा, अखिलेश यादव के साथ बसपा सांसद की तस्वीर वायरल 'भारतीय राजनीति में शुरू से रहा है बाहरी दखल..', राहुल गांधी पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कसा तंज कांग्रेस के 'सत्याग्रह' पर सुधांशु त्रिवेदी ने पूछे तीखे सवाल, क्या मिलेगा जवाब ?