इतने साल पुराने चर्च में शादी के बंधन में बंधे प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल

कुछ समय पहले हुई रॉयल वेडिंग को लेकर अब भी बातें खत्म नहीं हुई हैं. हाल ही में खबर आई है कि मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी की शादी windsor castle ground london में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में हुई. दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया. मेगन और प्रिंस की शादी बहुत हे रॉयल अंदाज में हुई और उस दौरान पुरे लंदन के बकिंगघम पैलेस में जश्न का माहौल रहा. दोनों की शादी जिस चर्च में हुई उसकी बात की जाए तो वह अभी का नहीं बल्कि 600 साल पुराना है.

जी हाँ, ब्रिटिश रॉयल वेडिंग सभी के लिए ख़ास रही और कई बड़े-बड़े लोग इस शादी में शामिल हुए. शादी का खर्च काफी ज्यादा हुआ और सभी ने शादी को एन्जॉय भी किया. इस रॉयल वेडिंग में कुल 600 मेहमानों को बुआलया गया था और शादी के दौरान की कई तस्वीरें भी वायरल हुई. जिस चर्च में मेगन और हैरी की शादी हुई वह 14वीं सदी में King Edward III ने बनवाया था और उसे पूरा होने में 15वीं सदी तक का समय लगा था. यहीं पर हैरी के पहले प्र‍िंस अलबर्ट एडवर्ड (Prince of Wales) और Princess Alexandra of Denmark की शादी हो चुकी है. उनकी शादी में 800 लोगो शामिल हुए थे.

Related News