रायगढ़- महाराष्ट्र के रायगढ़ में रक्षाबंधन के त्यौहार पर जेल में रक्षाबंधन मानाने की नयी मुहीम चलाई जा रही है. आपको बता दे की राखी बांधने के दौरान जेल में मिठाई की जगह केवल लड्डू लेन की इजाजद है. वही कड़ी निगरानी में ये रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. गौरतब है कि इस साल रायगढ़ जेल में महिला और पुरुष कैदी रक्षाबंधन का पर्व मनायेंग.जिसमे 7 अगस्त को जेल में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक राखी बाँधी जाएगी. और जेल ने आने वाले भाई और बहनो को केवल 15 मिनिट का टाइम दिया जाएगा. जिसमे राखी बाँधी जाएगी. इसमें जेल में मिठाई कि जगह केवल लड्डू लाने कि इजाजत है. साथ ही बता दे कि जिन बहनो के भाई नहीं है वो जेल में तैनात सिपाईयों को राखी बंधेगी, और जिन पुरुष कैदियों की बहने नहीं है उनको महिला सिपाही राखी बांधेंगी. इस कार्यक्रम में महिला कैदियों के लिए राखी से जुडी सामग्री भी जेल प्रशासन द्वारा दिया जाएगा. राखी बांधने के लिए 10 -10 की संख्या में लोग अंदर जायेंगे और 15 मिनिट में राखी मानकर बहार आएंगे. इस साल राखी का शुभ मुहूर्त केवल दो घंटे रहेगा घर पर बनाएं अपने भाई की पसंद की सिम्पल राखी, देखे वीडियो में