सहरसा जेल में पगली घंटी बजा कर कैदियों की बेरहमी से पिटाई

सहरसा : बिहार के सहरसा मंडल कारा में सोमवार को कैदियों की पिटाई की जाने की सूचना मिली, जिससे जेल में पिटाई के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद विरोध में पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत सैकड़ों कैदी भूख हड़ताल पर चले गये हैं। जेल के सूत्रों के मुताबित सूचना मिली है कि कैदीयों ने अपने साथियों की बेरहमी से पिटाई पर नाराजगी जताई हैं।

जेल में पिटाई की इस घटना में जेल के कुछ कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। सहरसा की ही जेल में बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन भी बंद हैं। उन्होंने भी जेल प्रशासन के रवैये का विरोध किया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनके साथ अन्य कैदी भी भूख हड़ताल कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबित रविवार शाम को जेल में इमरजेंसी अलार्म बजी थी इसके बाद जेल प्रशासन अधिकारियों ने कुछ कैदियों की बेरहमी से पिटाई कर दी और जो भूख हड़ताल पर बैठे कैदी है उनका आरोप है कि जेल प्रशासन कैदियों के साथ तानाशाही का रवैया अपना रहा है और बिना किसी वजह के पगली घंटी बजाकर कैदियों को बेरहमी से पीटा गया।

जेल में कैदियों का उत्पात : 33 कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शेहला मसूद हत्याकांड में चार दोषियों को उम्र कैद, एक आरोपी बरी

Related News