जेल की रोटियों ने राम रहीम का वजन घटाया

चंडीगढ़ : जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे कैदी का न केवल जीवन बदल जाता है, बल्कि वजन भी कम हो जाता है. यह बात साध्वियों से यौन शोषण के जुर्म में जेल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम के 6 किलो घटे वजन से फिर साबित हो गया है.

इस बारे में जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40 दिनों में गुरमीत राम रहीम का वजन 90 किलोग्राम से घटकर 84 किलो हो गया है. यह जेल की दाल -रोटी का ही असर है, कि जो काम लाखों खर्च करने के बाद भी अब तक नहीं हो पाया था, वह जेल की सूखी रोटियों ने कर दिया. यही नहीं वजन कम होने से गुरमीत राम रहीम की दवाओं की डोज भी अब कम हो गया है.

हालाँकि यह कहना मुश्किल है कि राम रहीम के इस वजन कम होने में डेरे की चिंता या फिर एशो आराम की जिंदगी छिन जाने की कितनी भूमिका है. बता दें कि कभी राजा- महाराजा की जिंदगी जीने वाला राम रहीम अब एक आम कैदी की जिंदगी जी रहा है. जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर और एसिडिटी का मरीज राम रहीम दिन में सिर्फ एक ही डोज लेता है. यह सभी दवाएं पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों के पैनल द्वारा लिखी गई है.

यह भी देखें

अय्याश बाबा राम रहीम ने मुझे भी Sex की गंदी नियत से घुरा था....

पंचकुला हिंसा में डेरे के 45 लोगों को भेजे नोटिस

 

Related News