पुण्य तिथि : 'रजनी' के किरदार से प्रसिद्द हुई थी प्रिया तेंदुलकर, कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

भारत की पहली टीवी स्टार प्रिया तेंडुलकर कम लोग जानते हैं. लेकिन प्रिया ने अनेक फिल्मों व टीवी धारावाहिकों में भूमिका निभाई है. आपको बता दें, वे संपूर्ण जीवन अपने सबसे पहले टीवी अवतार "रजनी" के नाम से ही बेहतर पहचानी जाती रहीं. साल 1985 में निर्मित व बासू चटर्जी द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक में उन्होंने भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बेखौफ आवाज़ उठाने वाली एक साधारण गृहणी का किरदार निभाया था. इसी के साथ बता दें वह लेखिका भी थी.

प्रिया का जन्म 19 अक्टुबर, 1954 को हुआ था. प्रिया प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंडुलकर की बेटी थीं. उनकी दो बहनें और एक भाई था. प्रिया की शादी अभिनेता व लेखक करण राजदान से 1988 में हुआ. पर यह विवाह सात साल ही चल सका और बाद में दोनों अलग हो गए. करण व प्रिया ने "रजनी" और "किस्से मियाँ बीवी के" धारावाहिकों में पती पत्नी के असल जिंदगी जीवन के किरदार भी निभाये. 

प्रिया को एक्टिंग का शुरू से ही शौक था. साल 1939 में जब वे स्कूल में थीं, उन्होंने सत्यदेव दुबे के निर्देशन तले गिरीश कर्नाड के लिखे पौराणिक नाटक "हयवदन" में गुड़िया की भूमिका निभाई. इस नाटक में निर्देशिका कल्पना लाज़मी उनकी सह कलाकार थीं. इसके बाद पिग्मेलियन, अंजी, कमला, कन्यादान, सखाराम बाइंडर, ती फूलराणी, एक हठी मुलगी जैसे अनेकों मराठी नाटकों में उन्होंने भूमिकायें कीं. 

प्रिया ने टीवी पर जहाँ गुलज़ार निर्देशित स्वयंसिद्ध जैसे नारीवादी धारावाहिक में काम किया वहीं "हम पाँच" जैसे हास्य धारावाहिक में फोटो फ्रेम से बोलती मृत बीवी की भूमिका भी अदा की और "द प्रिया तेंडुलकर शो" और "ज़िम्मेदार कौन" जैसे सफल टॉक शो भी किये जिसमें वे काफी आक्रामक तेवर के लिये जानी जाती थीं. 

अंकुर, मोहरा और त्रिमूर्ती जैसी कुछ हिन्दी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर में निभाई भूमिका के कारण प्रिया के अभिनेता अनंत नाग से भी संबंध जोड़े जाते रहे. 

शायद "रजनी" के किरदार और अपने पिता का ही प्रभाव था कि प्रिया सामाजिक मुद्दों के प्रति सदा जागरूक रहीं. उनका व्यक्तित्व खुला और साहसी था. "द प्रिया तेंडुलकर शो" की बुलंदी पर शिवसेना समेत कई राजनीतिक दलों ने उन्हें अपने दल में शामिल करने का प्रयास किया पर वे मन नहीं बना पाईं.  

प्रिया तेंदुलकर का निधन दिल का दौरा के कारण हुआ. 19 सितंबर 19 सितम्बर 2002 में 47 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.  

 

हिट हॉरर फिल्मों के निर्माता श्याम का 67 की उम्र में निधन

Related News