प्रियंका-निक की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मानने होंगे ये नियम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में बस अब 24 घंटे बाकि है. इस कपल की शादी की रस्में जोधुपर में शुक्रवार से शुरू हो गई हैं. सभी मेहमानों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसमे विदेशी मेहमान भी शामिल है. प्रियंका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम मुकेश अंबानी भी सपरिवार पहुंचे. उनके साथ ही मशहूर डिजाइनर सब्यसाची, सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी अपने बेटे आहिल के साथ जोधपुर पहुंची हैं.

हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि इस शाही शादी में मेहमानों और वर्कर्स के लिए एक खास नियम व शर्तें रखी गई हैं. जी हाँ... वो शर्ते हैं कि-

-मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर वेन्यू पर नहीं जा सकेंगे.

-सभी का फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद अपना फोन वापस ले सकेंगे.

-इस शाही शादी के दौरान मेहमानों को बिना कैमरे वाला एक मोबाइल फोन भी दिया जाएगा और इसे वो कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

-शादी में काम करने वाले वर्कर्स को शादी समारोह चलने तक अपने गले में पहचान पत्र टांगना होगा. आपको बता दें ये कार्ड सिर्फ क्रू और सुरक्षाकर्मियों के लिए होगा.

निक-प्रियंका की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए तय किया इतना खास ड्रेस कोड

निक-प्रियंका की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए तय किया इतना खास ड्रेस कोड

क्यों कहा प्रियंका ने कि 'हमारी शादी के बाद मेहमानों को लगेंगी छुट्टियां' !

Related News