बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा प्रियंका चोपड़ा आज 37 साल की हो गई हैं. प्रियंका के फैन्स उन्हें Twitter, Instagram और Facebook पर जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 8 महीने पहले ही उन्होंने निक जोनास (से शादी की थी. आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा की चार ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये तक से भी ज्यादा जाता हैं. ये कारें न सिर्फ अपने प्रीमियम फीचर्स बल्कि तेज रफ्तार के लिए भी पूरी दुनिया भर में पहचानी जाती हैं. तो डालते हैं प्रिंयका लग्जरी कार कलेक्शन पर एक नजर Yamaha की ये पावरफुल बाइक 3 नए कलर ऑप्शंस में हुई पेश कंपनी ने Rolls Royce Ghost Rolls Royce Ghost में 6592CC का इंजन दिया गया है, जो 5250rpm पर 563bhp का मैक्सिमम पावर और 1500rpm पर 820 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. इस कार की मैक्सिमम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह कार केवल 5 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है. इसका माइलेज 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर है. Rolls Royce Ghost इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.25 करोड़ रुपये है. भारत में Ducati Panigale V4 25 Anniversario 916 हुई लॉन्च, ये है कीमत Porsche Cayenne : इसमें 4.2-लीटर V8 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 850Nm का पीक टार्क पैदा है. यह कार 5.4 सेकेंड्स में 0 से 99.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 252 किलोमीटर प्रति घंटा है. Porsche Cayenne की कीमत करीब 1.04 करोड़ रुपये है. Tata Hexa की खरीदी में ग्राहकों ने दिखाई बेरूखी, ये है कारण Mercedes-Benz S-Class : इसमें 4663 सीसी का V8 इंजन दिया गया है, जो 455 bhp की पावर और 700 nm का टार्क पैदा है. यह कार 4.6 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. Mercedes-Benz S-Class की कीमत करीब 1.21 करोड़ रुपये है. Suzuki Burgman Street का नया अवतार आया सामने, ये है संभावित लॉन्च डेट BMW 7-Series : इसमें 6592 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 600 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह कार केवल 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. यह कार एक लीटर में 7.46 किमी का माइलेज देती है. इस कार में 78 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. BMW 7-Series की कीमत 1.1 करोड़ रुपये से 1.95 करोड़ रुपये के बीच है. देश में वाहनों की बिक्री घटी, ये है बड़ा कारण Harley की ये लेटेस्ट बाइक है बहुत हाईटेक, जानिए क्यों है सबसे अलग Honda CB Unicorn 160 हो सकती है बंद, पूरी पढ़े रिपोर्ट