सुरक्षित विश्व निर्माण के लिए साथ आने की ज़रूरत है - प्रियंका चोपड़ा

पिछले ही दिनों 69वें ऐमी अवार्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड की देसी गर्ल मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट पर वाइट गाउन में कहर ढा दिया था. और अभी हाल ही यूनिसेफ (यूएनआईसीईएफ) की गुडविल एंबेस्‍डर प्रियंका चोपड़ा सयुक्त राष्ट्र सभा में 'ग्‍लोबल गोल्‍स अवॉर्ड्स' में शामिल हुई. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अनुभव बताते हुए प्रियंका ने कहा कि, 'बेहतर, साहसी और सुरक्षित विश्व के निर्माण के लिए वैश्विक नेताओं को साथ आने की ज़रूरत है.'

समारोह की फोटो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो पोस्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि, ' लड़कियों के सशक्तिकरण के विषय पर विश्व नेताओं को संबोधित करना उनके लिए सम्मान की बात रही. हमें सशक्त बनाने, शिक्षित करने और अवसर पैदा करने एवं कौशल प्रदान करने के लिए साथ आने और मिलकर काम करने की ज़रूरत है ताकि हम बदलाव के लिए उनके प्रेरणास्रोत का काम कर सकें और एक नयी साहसी दुनिया बनाने में उनकी मदद कर सकें. अगर ये संभव हुआ तो एक ऐसा स्थान होगा जहां वो अपने सपनों को जी सकती हैं और एक होकर खुशी का इज़हार कर सकती हैं.'

समारोह में प्रियंका ने भारत की रिया शर्मा को लीडरशिप अवॉर्ड प्रदान किया. रिया अपने संगठन 'मेक लव नॉट स्कार्स' के ज़रिए तेजाब हमलों की पीड़िताओ के लिए काम करती हैं. प्रियंका भी बच्‍चों की शिक्षा के लिए जागरूकता फैला रही हैं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

"यकीन नहीं होता है कि मै प्रियंका चोपड़ा से मिली हूँ" - मलाला

जाने रानी पद्मावती से जुड़े कुछ तथ्य....

मम्मी करीना के लिए बर्थडे पर ये ख़ास तोहफा लाए है तैमूर...

 

Related News