प्रियंका गांधी के रोड-शो को एसपीजी की ना, यह है कारण

शिमला : शहर के पास ठियोग में अब प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो नहीं होगा। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका 14 मई सुबह ठियोग पहुंचेंगीं और चुनावी रैली करेंगी। ठियोग में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो को एसपीजी ने सुरक्षा कारणों के चलते साफ इंकार कर दिया है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने उनके रईघाट से ठियोग पोटेटो ग्राउंड तक रोड शो की लिखित मंजूरी भी दे दी थी। 

हाथियों के बढ़ते आतंक के बाद छत्तीसगढ़ के इन गांवों में अलर्ट जारी

एसपीजी ने रोड शो के लिए मना 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका यहां पर चुनावी रैली करेंगी। रैली से पहले प्रियंका का रोड शो होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से एसपीजी ने रोड शो के लिए मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक एसपीजी टीम ने पार्टी नेताओं के साथ रईघाट से ठियोग पोटेटो स्थल तक का मुआयना किया। पार्टी नेता चाहते थे कि पहले प्रियंका गांधी का रोड शो कराया जाए और इसके बाद चुनावी रैली हो।

यात्रियों से भरी टेंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, कई मरे 

बताया जाता है की रोड शो वाला नेशनल हाईवे का रूट तंग और काफी व्यस्त होने पर यहां जाम की समस्या रहती है। इसके अलावा ठियोग बाजार तंग भी है और दोनों ओर ऊंचे भवन हैं। एसपीजी ने इन सब पहलुओं को ध्यान में रखकर प्रियंका के रोड शो को मंजूरी नहीं दी।

प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी ट्रेन में चढ़ रही महिला, बड़ा हादसा टला

एक बार फिर भड़की अचानकमार टाइगर रिजर्व में आग

जल्द बदल सकता है म.प्र का मौसम, तेज हवाओं के साथ चल सकती है आंधी

Related News