बठिंडा में प्रियंका ने साधा आरएसएस पर निशाना, बोली- संघ के लोग कभी आजादी के आंदोलन में नहीं लड़े

 

बठिंडा : कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पंजाब पहुंचीं। यहां उन्होंने बठिंडा में जनसभा में आरएसएस और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा- जब पूरा पंजाब देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए लड़ रहा था, उस वक्त आरएसएस के लोग ब्रिटिश सरकार की चमचागिरी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघ के लोग कभी आजादी के आंदोलन में नहीं लड़े।

अगर पीएम मोदी की छाती 56 इंच की, तो कांग्रेस का दिल 56 इंच का - राहुल गाँधी

पीएम मोदी पर साधा निशाना 

जानकारी के मुताबिक प्रियंका ने कहा, 'सुना है कि कल इसी मैदान में प्रधानमंत्री जी की जनसभा हुई थी। ये भी सुना कि उनके झूठ के सिलसिले का जवाब बठिंडा के आसमान ने दे दिया। क्योंकि चाहे आंधी हो, तूफान हो, चाहे मौसम क्लाउडी हो, लेकिन इनकी सच्चाई अब देश की जनता के राडार पर आ चुकी है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को पठानकोट में रोड शो भी किया। 

सनी देओल बोले, पीएम मोदी के सामने नहीं है कोई कॉम्पिटिशन

कुछ ऐसा भी बोली प्रियंका 

इसी के साथ प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी की नीति से 50 लाख रोजगार घटे, इनके शासन में 24 लाख रोजगार खाली पड़े हैं। कर्जमाफी पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि देशभर में घूमते हुए जो किसान मुझे मिलता है, वे पीड़ा में डूबे हैं। कर्ज की वजह से 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की। देशभर से जब किसान पैदल दिल्ली आया, तो प्रधानमंत्री ने अपने बंगले से निकलकर उनके लिए 5 मिनट भी नहीं निकाले।

अपने ही गृह राज्य में ही प्रचार नहीं कर पाएंगे सिद्धू, पत्नी नवजोत ने बताई वजह

VIDEO: बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, अमित शाह के रोड शो से पहले फाड़े पोस्टर

राहुल गाँधी के ट्वीट से फैली सनसनी, लिखा - आओ युद्ध करें...

Related News