नई दिल्ली: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हर बार कुछ ना कुछ चौकाने वाले या विवादित बयान देती नजर आईं हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जी दरअसल हाल ही में एक बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार काले कृषि कानूनों को वापस लेने की बजाए सिर्फ देश के किसानों को बार बार अपमानित करने में जुटी है। भाजपा सरकार ने संसद में कहा कि न तो उसने काले कृषि कानूनों पर किसानों की मंशा जानने की कोई कोशिश की और न ही उसके पास शहीद किसानों का कोई आंकड़ा है। अपने खरबपति मित्रों का चश्मा लगाकर आंखों का पानी मार चुकी ये सरकार बस किसानों का अपमान किए जा रही है।#काले_कृषि_कानून_वापस_लो — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2021 इसी के साथ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के काम कर रही है और उन्हीं के चश्मे लगाकर किसानों का संकट देख रही है इसलिए उसे कहीं हकीकत नजर नहीं आ रही है। आप देख सकते हैं प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, "बीजेपी सरकार ने संसद में कहा कि न तो उसने काले कृषि कानूनों पर किसानों की मंशा जानने की कोई कोशिश की और न ही उसके पास शहीद किसानों का कोई आंकड़ा है। अपने खरबपति मित्रों का चश्मा लगाकर आंखों का पानी मार चुकी ये सरकार बस किसानों का अपमान किए जा रही है। काले कृषि कानून वापस लो।" अब उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है: सिक्किम CM पीएस गोले टोक्यो ओलिंपिक में मैरीकॉम ने किया शानदार जीत का आगाज, जगाई मेडल की आस जातिसूचक शब्द बोलना ‘बबिता जी’ को पड़ा भारी, शो के निर्माताओं ने उठाया ये बड़ा कदम