कांग्रेस का बड़ा ऐलान, प्रियंका संभालेंगी पूरे यूपी की कमान

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब प्रियंका वाड्रा अकेले ही मिशन 2022 की की बागडौर संभालेंगी. प्रियंका वाड्रा को पूरे उत्तर प्रदेश का जिम्मा दिया गया है. प्रियंका वाड्रा को प्रभारी बनाए जाने के बाद यूपी के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बेहद प्रसन्न हैं. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य में एक प्रभारी होने से पार्टी को किसी भी तरह के फैसले लेने के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी और इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि लगभग 6 माह पहले ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका वाड्रा को राष्ट्रीय महासचिव का कार्यभार सौंपा था और साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की भी कमान दी थी. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ऐसे में अब जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है तो कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूरे उत्तर प्रदेश की बागडौर सौंप दी है. 

वहीं राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने नए अध्यक्ष की खोज शुरू कर दी है और नया अध्यक्ष निर्धारित होने के बाद प्रदेश स्तर पर भी कांग्रेस में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका वाड्रा को ही दे दी गई है. ऐसे में अब पूरे उत्तर प्रदेश में बतौर प्रभारी प्रियंका वाड्रा संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगी.

नवजोत सिद्धू ने दिया इस्तीफा, पंजाब सीएम अमरिंदर से चल रहा था टकराव

नेपाल में बाढ़ ने मचाया कहर, अब तक 43 की मौत, 24 लापता

झारखण्ड पहुंचे जे पी नड्डा, कहा- 23 लाख सदस्य जोड़ना हमारा लक्ष्य

 

Related News