'चुनाव में हार दिखने लगी, तब सच्चाई समझ में आई..', कानून वापसी को लेकर PM पर प्रियंका का तंज

लखनऊ: तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर विपक्ष निरंतर प्रतिक्रिया दे रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे किसानों की जीत करार देते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, '600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी। आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला।'

प्रियंका गाँधी ने आगे लिखा कि 'उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया।  अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी - कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती।' प्रियंका ने लिखा कि, 'आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है। किसान की सदैव जय होगी। जय जवान, जय किसान, जय भारत।'  

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के ऐलान पर ट्वीट करते हुए कहा था कि 'देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!' वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा गत वर्ष सितंबर में संसद में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से पूरे देश के लाखों किसान भाई सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे, सरकार से इन क़ानूनों को वापस लेने की गुहार लगा रहे थे, बारिश, ठंड, भरी गर्मी में भी वह इस कानूनों के खिलाफ सड़कों पर डटे रहे।

'अब किसान उठें और घर जाकर अपने काम में लगें..', PM मोदी के ऐलान के बाद इस नेता ने की अपील

आनंद मोहन का नीतीश कुमार पर हमला, बोले- कर रहे हैं प्रताड़ित...

जब लगभग ख़त्म ही हो गया था किसान आंदोलन, तब फूट-फूटकर रोया था एक नेता और फिर..

 

 

Related News