लखनऊ : 2019 लोकसभा चुनावों के प्रचार में लगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगी. वे जगदीशपुर और इन्हौना होते हुए लगभग 1.30 बजे मुसाफिरखाना स्थित ए.एच. इंटर कॉलेज जाएंगी, जहां वे कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम् बैठक करेंगी. रायबरेली दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने गाँधी परिवार के परंपरागत संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा किया था. कुमार पर 'आप' ने नहीं जताया 'विश्वास', 14 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट से किया बाहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार अमेठी के लोगों के साथ सौतेला वर्ताव कर रही है. प्रियंका ने अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा था कि, "कुछ लोग यहां चुनाव लड़ने आते हैं और दिनभर में चार घंटे रहकर वापस लौट जाते हैं. दिल से नहीं राजनीति की वजह से ये लोग अमेठी आते हैं. जबकि केंद्र की मोदी सरकार अमेठी की आवाम के साथ सौतेला वर्ताव कर रही है." Lok Sabha Elections 2019 : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कैप्टन-नवजोत शामिल प्रियंका ने कहा था कि, "बचपन से मैं और राहुल यहां आते रहे हैं. अमेठी हमारा घर-परिवार है. इस बार आपके भैया राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत हासिल करके प्रधानमंत्री बनेंगे." उन्होंने कहा है कि, "इस बार हम वक़्त कम दे पाएंगे, आप लोग संगठन चुनाव लड़ेंगे. इस बार पूर्वांचल पर पूरा फोकस होगा और 2022 के चुनाव में भी मैं सक्रिय रहूंगी." खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव 2019 : शिरोमणि अकाली दल का गठन और उसका इतिहास मिशन शक्ति को लेकर अखिलेश ने कहा कुछ ऐसा लोकसभा चुनाव 2019 : देश की चौथी सबसे बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस, जानिए इसका इतिहास ?