नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कैग (CAG) की उस रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, जिसमें दावा किया गया है कि रेलवे का परिचालन बीते 10 वर्षों में सबसे खराब रहा है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र अन्य उपक्रमों के जैसे रेलवे को भी बेचना चाह रही है. प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रेलवे को सबसे बुरी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. उल्लेखनीय है कि देश की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ इंडियन रेलवे को 100 रुपये की कमाई करने के लिए 98.44 रुपये खर्च करना पड़ा. यह आंकड़ा 2017-18 का है, जो पिछले 10 वर्षों में रेलवे की सबसे खराब स्थिति को बयान करता है. संसद में सोमवार को पेश की गई रिपोर्ट में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बताया है कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात 2017-18 में 98.44 प्रतिशत था जोकि बीते 10 वर्ष में सबसे खराब था. 98.44 प्रतिशत परिचालन का अर्थ यह है कि रेलवे ने प्रत्येक सौ रुपया कमाने पर 98.44 रुपये खर्च किए. परिचालन अनुपात खर्च और राजस्व का अनुपात होता है. कैग ने कहा कि रेलवे ने यदि एनटीपीसी और इरकॉन से अग्रिम नहीं प्राप्त किया होता तो उसे 1,665.61 करोड़ रुपये के आधिक्य के बदले 5,676.29 करोड़ रुपये का नुकसान होता. पाकिस्तान: करतारपुर साहिब दर्शन करने गई सिख युवती तीन दिन बाद बरामद, 4 पाकिस्तानी गिरफ्तार छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा-जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ... स्वाति मालीवाल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, छह महीने में दुष्कर्म आरोपी को फांसी की मांग