नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्यक्तिगत क्षेत्र की मुख्य मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट एवं कॉल की दर बढ़ने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ''भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काट रही है।'' प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, '' भाजपा पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई।'' प्रियंका ने दावा किया, '' भाजपा ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कंपनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला। भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है।'' इससे पहले कांग्रेस कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हैदराबाद में एक युवती और उत्तर प्रदेश के संभल में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की निर्मम घटनाओं को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए शनिवार को कहा था कि अब बातें करने की जगह कदम उठाने होंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि , ''हैदराबाद और संभल में बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं से बहुत दुखी हूं। अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।" पश्चिम बंगाल: उपचुनाव में मिली शिकस्त से भाजपा के हौसले पस्त, 300 से अधिक कार्यकर्ता TMC में शामिल NRC विवाद: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- मुंह ना खुलवाओ, नहीं तो बात इटली तक गूंजेगी वासुदेव देवनानी का गेहलोत पर निशाना, कहा- 'संघ पर टिप्पणी करने से पहले खुद के गिरेबान में झांकें'...