Orleans Masters में प्रियांशु ने ची यू जेन को दी करारी मात

प्रियांशु राजावत ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ओरलिआंस मास्टर्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 61 चीनी ताईपे के ची यू जेन को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से 44 मिनट में पराजित भी कर दिया है। विश्व नंबर 58 प्रियांशु ने पहली बार किसी सुपर-300 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। जहां उनका मुकाबला आयरलैंड के नहात एनगुएन के साथ होने  का एलान किया गया था। 

खबरों का कहना है कि एनगुएन को इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से वॉकओवर मिला भी मिल गया है। प्रियांशु ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष रैंकिंग जापान के केंटा निशिमोतो को सीधे गेमों में हराकर बड़ा उलटफेर करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

बता दें कि 7वीं वरीय जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जिसके पूर्व गुरुवार की रात जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को 21-15, 17-21, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। जहां उन्हें दूसरी वरीय इंडोनेशिया के लियो रोली कारनाडो और डेनियल मार्टिन से खेलने वाले है।

IPL 2023: जब कोहली ने गुस्से में फेंक दिया था बल्ला, कैफ ने सुनाया पुराना दिलचस्प किस्सा

'धोनी की रणनीति से चिड़चिड़ा हो जाता था..', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने कही चौंकाने वाली बात

इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने अपने नाम किया फिनालिसिमा खिताब

Related News