यूपी योध्दाओ की दूसरी जीत, बेंगलुरु अपने घर में हारे

नई दिल्ली -प्रो कबड्डी लीग -5 के लीग मुकाबले चल रहे हैं जिसमे शनिवार रात को दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच हुआ जिसमे यूपी ने मुकाबले को 32-27 से जीत लिया है . इससे पहले इस मैच को लेकर संभावना थी कि ये मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा लेकिन ऐसा नही हुआ. बुल्स डिफेंस में नही चला जिसका कारण रविंदर पहल का मैच न खेलना भी हो सकता है .

यूपी ने बुल्स को एक आउट दिया . पहले हाफ टाइम तक स्कोर 18-8 के साथ यूपी आगे रहा लेकिन बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने सुपर रेड डाल कर यूपी को ऑल आउट किया और स्कोर 20-25 करते हुए मैच में वापसी की.

 

 

 

तभी यूपी के नितीन ने भी सुपर रेड कर दी जिससे वो 7 अंक से आगे हो गये. मैच के अंत मे रोहित ने रोमांच ला दिया और अपनी रेड में फिर 2 अंक ले लिये इसी के साथ रोहित ने इस मैच का सुपर-10 पूरा कर लिया. खास बात उनकी यह रही कि प्रो कबड्डी 5 के तीसरे मुकाबले में तीसरा S-10 लगाया . वही यूपी के नितीन ने भी S-10 किया जिससे यूपी यह मैच 32-27 जीत गया.

 

 

फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका के ख़राब शुरुआत, लगा पहला झटका

अश्विन की फिरकी का कहर : 183 रन पर ढेर हुई लंका की पहली पारी

रोमांचक मैच में हारी सचिन की थलाइवाज

दिल्ली को हराकर लगातार दूसरी बार जीती पुनेरी पल्टन

 

Related News