PKL: गुजरात और पटना के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मारी बाजी

पिछले काफी दिनों दे चल रहे है प्रो कबड्डी लीग में कल इंटर जोनल जोन ए की गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स ने जोन बी की पटना पाइरेट्स को एक रोमांचक मुकाबले में 30 -29 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम जोन ए में पहले स्थान पर पहुँच गई है. वहीं जोन बी में पटना पायरेट्स पहले स्थान पर अब भी काबिज है. हाफ टाइम के समय गुजरात 13 -11 से आगे थी और ये बढ़त पूरे मैच में कायम रही. गुजरात फॉर्च्यूनजोइट्स के चंद्रन रणजीत ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये.

वहीं रोहित गुलिया, परवेश भैंसवाल और अबोझार मिघानी ने 5 -5 अंक हासिल किये. पटना पायरेट्स की तरफ से जयदीप ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये. प्रदीप आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 अंक हासिल किये. ये दोनों ही टीमें सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी इसलिए इसके बीच मुकाबला शुरू से रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक की बेहतरीन जंग देखी गई.

पटना ने दूसरे हाफ की शुरुआत में थोड़े अंक दिए, लेकिन इसके बाद अंत में उसने वापसी कर गुजरात के मुँह से लगभग जीत छीन ली थी. हालाँकि उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और मुकाबला गुजरात ने जीत लिया.

अजय ठाकुर के धमाकेदार प्रदर्शन से जीता तमिल थलाइवा

PKL - पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को दी 37-25 से मात

प्रो कबड्डी लीग: पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को दी अपने घर में पटकनी

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

 

Related News