रांची- प्रो कबड्डी लीग का काफिला हरियाणा से आगे बढ़ते हुए रांची पहुंच चूका है. आगे के इंटर जोन मुकाबले रांची के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में होंगे. प्रो कबड्डी का यह पांचवा पड़ाव है. कल यहाँ पर प्रो कबड्डी सीजन पांच का 78 वां मुकाबला खेला गया जिसमे ग्रुप बी की दो टीमें पटना पायरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. रांची पहली बार प्रो कबड्डी की मेजबानी कर रहा है. ये 14वां शहर है, जो इस इवेंट की मेजबानी कर रहा है. मोहित चौहान ने राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत की. पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना. पहली रेड तेलुगु की थी जिसे करने के लिए रोहित राणा गए जो बिना किसी अंक लिए वापस आ गए. पटना की और से पहली रेड कप्तान प्रदीप नरवाल ने की जिसमे उन्होंने तीन अंक जुटाए. प्रदीप को दूसरी रेड में तेलुगु ने डिफेन्स कर लिया जिससे उनका खाता खुला. पहले हाफ तक तेलुगु 16, पटना 23 अंक बना कर खेल रही थी. दूसरे हाफ में भी पटना ने अपना प्रेशर बनाये रखा मैच खत्म होने में 8 मिनट बाकी थे और स्कोर था पटना 33, तेलुगु 22 इससे पहले पटना के प्रदीप नरवाल ने इस सीजन का 9वां सुपर-10 लगाया. मैच के अंतिम समय में तेलुगु तीसरी बार ऑलआउट पटना 44, तेलुगु 27 यहाँ से तेलुगु ने तीन अंक जुटाए लेकिन वे मैच जीत नहीं सके. खेल मंत्रालय की भत्ता सूची में नहीं है इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम, जाने पूरा मामला 'BCCI में सेटिंग नहीं थी, इसलिए कोच नहीं बन पाया' - वीरेंद्र सहवाग अमेरिकी पहलवान को धुल चटा चैम्पियन बने संग्राम इंदौर वनडे मैच में बारिश का साया, मौसम विभाग की भविष्यवाणी न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में