नई दिल्ली -28 जुलाई को शुरू हुए प्रो कबड्डी सीजन-5 के तहत 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले सीजन का शानदार आगाज हुआ जिसका लोगो को काफी दिनों से इंतजार था. इस आयोजन से कबड्डी खेल प्रेमियों में उत्साह देखा गया और वो काफी खुश है. इस सीजन में चार टीमे नई खेल रही है जिससे टीमों की संख्या 12 हो गई है. इनमे से 11 टीमों के कप्तान तो भारतीय है सिर्फ दबंग दिल्ली ने विदेशी खिलाडी को कप्तान बनाया है जो ईरान के रहने वाले है वो है मेराज शेख . इसबार 12 टीमों को दो जोन में बाटा गया है जोन- ए : दबंग दिल्ली, पुणेरी पल्टन, गुजरात फार्च्यून जाएंट्स, यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स. जोन-बी : तेलुगु टाइटंस, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, पटना पाइरेट्स, तमिल थलाइवाज, बंगाल वॉरियर्स. Zone A Gujarat Fortune Giants Matches (2) Points (8) Dabang Delhi Matches (2) Points (6) Puneri Paltan Matches (1) Points (5) U Mumba Matches (2) Points (5) Haryana Steelers Matches (2) Points (4) Jaipur Pink Panthers Matches (1) Points (1) Zone B Patna Pirates Matches (2) Points (10) Telugu Titans Matches (6) Points (7) UP Yoddha Matches (1) Points (5) Bengaluru Bulls Matches (1) Points (5) Bengal Warriors Matches (1) Points (5) Tamil Thalaivas Matches (1) Points (1)