pro kabaddi : बेनतीजा रहा हरियाणा और गुजरात का मुकाबला, सीजन का पहला ड्रा

नई दिल्ली - प्रो कबड्डी के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबलो का शुभारंभ हो चूका है. प्रो कबड्डी में कल गुजरात फॉर्चुन जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला खेला गया. शुरुआत से ही टीमो के बीच रोमांच देखा गया लेकिन आखिरी में यह मुकाबला बेनतीजा ही ख़त्म हो गया. मैच 27-27 के स्कोर पर ड्रा हो गया.

गुजरात ने पहले ही हरियाणा पे बढ़त बना ली. हरियाणा पे 4-1 की बढ़त बनाने में गुजरात कामयाब हो गया. गुजरात ने डीफेंस में रोमांचक खेल दिखाया. तो हरियाणा कहा पीछे रहने वाला था. हरियाणा के डिफेंडरो ने भी जोरदार वापसी की. लेकिन रेडिंग में हरियाणा पिछड़ गए. हाफ टाइम तक मैच का स्कोर 8-11 रहा.

हाफ टाइम के बाद हरियाणा ने जोरदार वापसी की और गुजरात से आगे हो गए. हरियाणा के सुरेंद्र नाडा ने अपना हाई-5 पूरा किया. दोनो टीमो के बीच कांटे की टक्कर चलती रही . मैच के दूसरे हाफ के 8 वे मिनिट में गुजरात ने हरियाणा को ऑलआउट दिया जिससे स्कोर 22-13 हो गया. अगले ही छण हरियाणा के विकास ने सुपर रेड डालकर गुजरात को ऑल आउट की ओर धकेल दिया. इस महामुक़ाबले के अंतिम छणों में भी कांटे की टक्कर रही और यह मैच बराबरी पर 27-27 के स्कोर पर टाई हो गया.

गुजरात ने डिफेन्स में 9 अंक

रेडिंग में 14 अंक ऑल आउट के 2 अंक

अतिरिक्त 2 अंक

वही हरियाणा ने डिफेंस में 9 अंक

रेफिंग में 16 अंक ऑल आउट के 2 अंक

अतिरिक्त के 0 अंक बटोरे .

​न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

बैडमिंटन : कश्यप, प्रणॉय, सौरभ वर्मा और सिरिल वर्मा न्यूजीलैंड ओपन के तीसरे दौर में

गुजरात फॉर्चुन जायंट्स ने दबंग दिल्ली को हराया

विराट ने अफरीदी को दिया यह गिफ्ट, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा बूम-बूम का ट्वीट

पहले टेस्ट में 4 विकेट की बदौलत शीर्ष पर पहुंचे अश्विन

BCCI की मीटिंग में जाने के लिए दादा को लेना पड़ा कैब का सहारा

 

Related News