नई दिल्ली -प्रो कबड्डी के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबलो का शुभारंभ हो गया है . प्रो कबड्डी में कल तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया.जिसमे यह मुकाबला बंगाल वॉरियर्स ने 30-24 अंको से जीत लिया. दोनो ही टोमो ने सधी हुई शुरुआत की. लेकिन अपना दूसरा सीजन खेल रहे मनिंदर सिंह ने सुपर रेड डाल कर बंगाल को इस मुकाबले में आगे कर दिया फिर बंगाल ने टाइटंस को आगे नही निकलने दिया और स्कोर को 16-9 कर दिया. हाफ टाइम तक बंगाल ने एक ऑल आउट देकर स्कोर को 19-14 कर दिया और वो 5 अंक से आगे हो गया. टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी काफी समय तक बाहर रहे जिससे भी उनकी टीम पिछड़ गई. बंगाल के खिलाड़ी मनिंदर सिंह इस मुकाबले में अपना सुपर -10 पूरा नहीं कर सके और वो एक अंक से पिछड़ गये.लेकिन उन्होंने अपनी टीम को समय समय पर अंक दिलाये. जिसकी बदौलत प्रो कबड्डी का यह मुकाबला बंगाल वॉरियर्स ने 30-24 अंको से जीत लिया. बंगाल ने डिफेन्स में 6 अंक रेडिंग में 19 अंक ऑल आउट के 2 अंक अतिरिक्त 3 अंक वही तेलुगू टाइटंस ने डिफेंस में 7 अंक रेफिंग में 16 अंक ऑल आउट के 0 अंक अतिरिक्त के 1 अंक मिले न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में प्रियंका बनाएगी माधुरी के जीवन पर अमेरिकी टेलीविज़न सीरीज आज फिर संसद में गूंजेगा शिवकुमार के घर IT रैड का मुद्दा हाइपरलूप का दूसरा टेस्ट सफल, मिनटों में तय होगा लम्बी दूरी का सफर pro kabaddi : बेनतीजा रहा हरियाणा और गुजरात का मुकाबला, सीजन का पहला ड्रा माया को बड़ा झटका : 250 समर्थकों के साथ इंद्रजीत सरोज ने छोड़ी बसपा