प्रो कबड्डी लीग 2017 - पटना पायरेट्स vs यूपी योद्धा के बीच मुकाबला 27 -27 से ड्रॉ

नई दिल्ली -अहमदाबाद में खेला गया प्रो कबड्डी लीग के ज़ोन बी में कल पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. नतीजा यह रहा कि यह मुकाबला 27-27 से ड्रॉ रहा. पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने मैच न हारने का सिलसिला जारी रखा है. पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंक हासिल किये और मैच के आखिरी रेड में दो अंक हासिल करके टीम के लिए मैच बचाया. मोनू गोयत ने भी 8 अंक हासिल किये. यूपी योद्धा की तरफ से कप्तान नितिन तोमर ने 8 और महेश गौड़ ने 6 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. दोनों टीमों के बीच मैच टाई होने से दोनों को 3-3 अंक मिले.

प्रो कबड्डी लीग के जोन बी में जबरदस्त फॉर्म में चल रही गत विजेता पटना पाइरेट्स का सामना यूपी योद्धा से हुआ . पटना पाइरेट्स अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुकी है. यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना, पटना पाइरेट्स की पहली रेड एक अंक. नितिन तोमर ने जवाब देते हुए एक अंक लिया, उनके सफल रेड से यूपी योद्धा को भी एक अंक मिला, स्कोर 1-1 से बराबर.18वें मिनट में महेश गौड़ और प्रदीप  का सफल रेड से यूपी योद्धा 12-10 से आगे हो गया. दूसरे हाफ के शुरूआती 10 मिनट में पटना पाइरेट्स ने 7 और यूपी योद्धा ने 6 अंक हासिल किये, मोनू गोयत और रिशांक देवाडिगा का बढ़िया प्रदर्शन रहा, लेकिन प्रदीप नरवाल अपने रंग में नहीं दिखे, 37वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने बोनस हासिल किया, अंतर अब चार अंकों का लेकिन नितिन तोमर ने अगले रेड में अंक हासिल किया, यूपी योद्धा 26-21 से आगे. 39 वें मिनट में परदीप का सफल रेड और अब अंतर दो अंकों का, इस तरह से मैच के आखिरी मिनट में यह मुकाबला 27 - 27 से ड्रॉ हो गया.

Live :क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ती टीम इंडिया, लंका के 6 विकेट गिरे

टेस्ट को पांड्या ने बनाया टी-20, लगातार तीन छक्के जड़कर एक ओवर में बने 26 रन

मर्सडीज़ के दीवानों के लिए खुशखबरी, 21 अगस्त को नयी कार होने जा रही है लांच

श्रीलंका की पहली पारी लड़खड़ाई, 50 रन के भीतर आधी टीम Out

भारत की पहली पारी 487 रन पर ख़त्म, श्रीलंका को लगा दूसरा झटका

 

Related News